रोडरेज के बाद मारपीट के आरोपी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर व यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को थाना फेज-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजबीर सिसौदिया ने बाइक सवार बैंककर्मी को बेरहमी से मारपीट की थी। जब बाइक उसके कार टकरा गई थी. मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 115(2), 352, 351(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज करते राजबीर सिसौदिया को गिरफ्तार किया गया है।
राजवीर पर लगे ये आरोप
दरअसल, सेक्टर डेल्टा-1 निवासी बैंककर्मी सत्यवीर सिंह ने थाना फेज-3 मुकदमा दर्ज कराया था कि वह 16 दिसंबर की रात दोस्त को सेक्टर-70 छोड़कर वापस जा रहे थे। सेक्टर-71 स्थित अंडरपास के निकट पीछे से लाल रंग की गाड़ी से उनकी बाइक में की हल्की टक्कर हो गई। कुछ दूर चलने पर कार से दो लोग उतरे। उनमें से एक की बाद में पहचान गाजियाबाद निवासी राजवीर सिसोदिया के रूप में हुई। आरोप है कि राजवीर ने उन्हें बाइक से उतार लिया और थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। आरोपी ने साथी की मदद से इसका वीडियो भी बनवा लिया और यूट्यूब चैनल से वायरल कर दिया था।
पुलिस ने की राजवीर से पूछताछ
एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि वादी की शिकायत और वायरल का संज्ञान लेते हुये यूट्यूबर राजवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में राजवीर ने बताया कि कार में हल्की टक्कर होने के बाद उसे गुस्सा आ गया था। गुस्से में ही उसने मारपीट कर दी थी। यूट्यूबर राजवीर ने पुलिस पूछताछ में कहा कि टक्कर मारने वाले को सॉरी बोलना चाहिए था। बता दें कि राजवीर सिसोदिया सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के रूप में जाने जाते हैं और फिटनेस ट्रेनर के रूप में सोशल मीडिया पर चर्चित हैं। यूट्यूब पर राजवीर फिटनेस सिरीज के नाम से चैनल चलाते हैं। इस चैनल के 30 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।