समाज कल्याण विभाग ने भागलपुर में बैटरी चलित रिक्शा का किया निशुल्क वितरण

Tricycle

समाज कल्याण विभाग द्वारा आज भागलपुर के समनालय स्थित 169 वैसे दिव्यांगों को जो 60% से ज्यादा दिव्यांग हैं उन्हें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बैटरी चलित 169 रिक्शा का वितरण किया गया, कुछ दिव्यांगों को संभालनालय में और बाकी दिव्यांगों को उनके निजी बुनियादी केंद्र पर बैटरी चलित रिक्शा का चाबी दिया गया.

बैटरी चलित रिक्शा वितरण कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योजना के तहत चलाया जा रहा है समाज कल्याण विभाग यह बैटरी चलित रिक्शा वैसे दिव्यांगों को वितरण कर रही है जो 60% से अधिक दिव्यांग हैं साथ ही जो स्कूल कॉलेज और अपने काम पर जाते हैं उन्हें प्राथमिकता दी गई है.

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांगों के लिए ऐसा कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा, ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य है दिव्यांग अपने कार्य में ससमय सुरक्षित पहुंच सके। समाज कल्याण विभाग द्वारा इस बैटरी चलित रिक्शा के वितरण के बाद दिव्यांगों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया साथ ही सुरक्षा के लिए उन्हें हेलमेट का भी वितरण किया गया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.