Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवअस्तित्व फाउंडेशन को समाजसेवी गौरव राय ने दिया सिलाई मशीन, जरुरतमंदों की जिंदगी में बदलाव लाने की अपील

ByRajkumar Raju

जून 5, 2024
silai machine

मलाही पकड़ी कंकड़बाग में नवअस्तित्व फाउंडेशन के कार्यालय में गौरव राय के द्वारा एक सिलाई मशीन भेट किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन की संचालिका पल्लवी सिन्हा ने गौरव राय आभार प्रकट किया। क़रीब तीस बच्चियों को यहाँ सिलाई कटाई का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है। गौरव राय ने प्रथम बैच में सबसे अच्छा करने वाली छात्रा को एक साइकिल या एक सिलाई मशीन देने का वादा किया।

गौरव राय ने उपस्थित बच्चियों को अपना काम पूरी ईमानदारी से करने को कहा। इस अवसर पर शिक्षिका सीमा देवी सहित अन्य छात्राये उपस्थित थी। गौरव राय ने वादा किया कि वो अग़ले माह इस संस्थान को एक सिलाई मशीन अपने तरफ़ से देंगे। गौरव राय ने नवअस्तित्व फाउंडेशन की सराहना करते हुए पल्लवी सिन्हा को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

गौरव राय ने बताया कि आज तक उनके द्वारा, उनके परिवार और मित्रों के द्वारा 129 सिलाई मशीने बिहार के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जा चुका है। महिलाओं को स्वरोज़गार और स्वावलंबी बनाने की एक पहल है को कुछ लोगों के समूह के द्वारा किया जा रहा है।

कहा की 124 लोगों के समूह के द्वारा आज तक 242 ज़रूरतमंदों को साइकिल और 130 विद्यालयों और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाया जा चुका है। गौरव राय में बताया कि ज़रूरी नहीं है कि एनजीओ बना कर ही ज़रूरतमंदों की सहायता की जा सके। हम मिल कर भी अपने आस पास के ज़रूरतमंद को खोज कर उनकी ज़िंदगी में बदलाव ला सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading