Gadgets

Amazon Sale में IQOO के दमदार फोन पर ‘Solid Deal’, मिलेगी हजारों रुपये की छूट!

iQOO ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। परफॉर्मेंस के मामले में ये डिवाइस काफी जबरदस्त है। इसमें एक बोल्ड डिजाइन, जबरदस्त 144Hz डिस्प्ले, कुछ फ्लैगशिप-लेवल कैमरा फीचर्स और काफी क्लियर इंटरफेस मिलता है। फोन को कंपनी ने 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसमें टॉप वेरिएंट 36,999 रुपये तक जाता है।

मिलेगी हजारों रुपये की छूट!

कंपनी ने अब घोषणा की है कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान iQOO Neo 9 Pro 5G 4,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा। Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन 27 सितंबर से शुरू होने वाली Amazon सेल के दौरान 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। जबकि Amazon Prime मेंबर्स 26 सितंबर को सेल का शुरुआती एक्सेस ले पाएंगे। 4,000 रुपये की छूट के अलावा, iQOO का कहना है कि ग्राहक पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये तक की छूट ले सकेंगे। फोन पर 3 महीने और 6 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा।

iQOO Neo 9 Pro 5G: फीचर्स

iQOO Neo 9 Pro 5G में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144Hz का शानदार रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें ‘वेट हैंड टच’ फीचर भी है, जिससे आप स्क्रीन को गीले हाथों से भी यूज कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2024 09 24 at 2.55.25 PM jpeg

दमदार प्रोसेसर और ज्यादा RAM

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। डिवाइस बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए एड्रेनो 740 GPU के साथ आता है। फोन में ‘एक्सटेंडेड रैम’ टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जो आपके रैम को दोगुना कर सकती है जो 8GB RAM वाले डिवाइस को 16GB में बदल सकती है या 12GB RAM वाले डिवाइस को 24GB में बदल सकती है।

अल्ट्रा-फास्ट 120W चार्जिंग सपोर्ट

फोटोग्राफी के लिए iQOO Neo 9 Pro 5G एक डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का IMX 920 नाइट विजन सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फोन में 5,160 mAh की बैटरी है जो अल्ट्रा-फास्ट 120W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही डिवाइस में वाई-फाई 7 का सपोर्ट मिलता है, जो फास्ट वायरलेस कनेक्शन देता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास