सिपाही भर्ती परीक्षा के सॉल्वर गैंग के एक और सदस्य कजरैली के गौराचौकी निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने भागलपुर और मुंगेर के चार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान उसने अभ्यर्थियों को प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध कराया था। गौरतलब है कि इससे पहले भी सॉल्वर गैंग के एक सदस्य अमित कुमार यादव को पुलिस ने खरीक से पकड़ा था।
पुलिस की पूछताछ में रंजीत ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान वह सैंडिस के उत्तरी गेट के पास था। उसने कई परीक्षार्थियों से ब्लूटूथ के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर बताए। इसके लिए पैसे की भी डील की थी। पुलिस उन परीक्षार्थियों के विरुद्ध भी केस दर्ज करेगी जिनके प्रवेश पत्र आरोपी रंजीत के पास से मिले हैं। उनसे भी पूछताछ व गिरफ्तारी हो सकती है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि जांच में और जिन लोगों के नाम आएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चैट डिलीट, मैसेज रह गए
आरोपी रंजीत ने बताया कि परीक्षा की बाबत जिन लोगों से चैटिंग हुई थी चैट को उसने मोबाइल से डिलीट कर दिया। हालांकि उसके मोबाइल में कुछ मैसेज मिले हैं। तिलकामांझी थानेदार सुशील राज के बयान पर मामले में केस दर्ज किया गया है। उसके मोबाइल की जांच की जा रही है।