महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुए सियासी उठापटक के बाद अब एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद अजित पवार समेत 9 विधायकों ने शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली, जिसके बाद ताकत का प्रदर्शन हुआ। दोनों गुट ने अपने पास ज्यादा विधायक होने का दावा किया। वहीं अब एक बार फिर से पार्टी में कुछ खिचड़ी पकती हुई दिख रही है। अजित पवार गुट के विधायक शरद पवार से 2 बार मिलने पहुंच चुके हैं।
शरद पवार से मिलने वाय बी सेंटर पहुंचा अजित का गुट
जानकारी के अनुसार, अजित पवार सहित बाकी के मंत्री और विधायक शरद पवार से मिलने वाय बी सेंटर पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार, सुनील तटकरे और मैंने वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मुलाकात की। हमने उनसे फिर से एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया और उन्होंने हमारी बात सुनी लेकिन इस पर कुछ नहीं कहा।