सारा तेंदुलकर का फोटो किसी ने गलत तरीके से किया वायरल, सच्चाई जानिए?

GridArt 20231108 114925138

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का हाल ही में एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जारा पटेल के चेहेर पर एडिट कर एक्ट्रेस का चेहरा जोड़ा गया। वीडियो के वायरल होते ही एक्ट्रेस के फैन्स और कुछ अन्य सेलेब्स डीपफेक के खिलाफ आवाज उठाने लगे और एक्ट्रेस के पक्ष में बात की। रश्मिका के बाद बीते दिन टाइगर 3 के एक सीन से कटरीना कैफ का भी फेक/एडिटिड फोटो वायरल हुआ। रश्मिका-कटरीना के बाद अब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का एक फेक फोटो क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ वायरल हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ता है और ऐसे में दोनों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि सारा ने शुभमन संग रिलेनशिप पर मुहर लगी दी है और इस ही कैप्शन से ये तस्वीर शेयर हो रही है। हालांकि ये फोटो फेक है और इसे एडिट करके शेयर किया गया है। असली तस्वीर में सारा के साथ शुभमन नहीं हैं।

बता दें कि सारा-शुममन की ये तस्वीर फेक है। बल्कि रियल फोटो में सारा के साथ उनके भाई अर्जुन मौजूद हैं। असली तस्वीर को सारा ने 24 सितंबर को भाई अर्जुन के जन्मदिन पर शेयर किया था। सारा ने कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिन में एक तस्वीर ये भी थी। इस ही तस्वीर को सोशल मीडिया पर शुभमन के मॉर्फ्ड फोटो के साथ शेयर किया जा रहा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.