परभणी (महाराष्ट्र), एजेंसी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के परभणी में सोमवार को आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे।
कहा कि सोमनाथ को पुलिस ने मार डाला। राहुल ने सोमनाथ के परिजनों से मुलाकात की। सोमनाथ की इस माह की शुरुआत में परभणी शहर में हिंसा के बाद न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। परभणी स्टेशन के बाहर आंबेडकर प्रतिमा के पास संविधान की रेप्लिका को 10 दिसंबर की शाम क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी।