बेटे ने खोली पोल, मम्मी को पापा ने ही मार दिया
अमौर (पूर्णिया)। अमौर थाना क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के ईदगाह टोला में नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका ईदगाह टोला निवासी 47 वर्षीय अमजद अंसारी की 43 वर्षीय पत्नी अजमेरुन बेगम थी। आरोप है कि हत्या के बाद अमजद ने शव को जलावन घर में आत्महत्या का रूप देने के इरादे से से फंदे से लटका दिया। लेकिन उसकी पोल उसके अपने बच्चे ने ही खोल दी।
मृतका के बच्चों ने बताया कि कुछ दिनों से पिता शराब पीकर आते थे और मम्मी से मारपीट करते थे। देर रात को जब सभी सो गए तो पिता ने मम्मी को पीटकर मार दिया फिर उसे जलावन के घर मे फंदे से लटका दिया। सुबह उठने पर मां की लाश देखी। मृतका के बच्चों में 19 वर्षीय आबिद, 14 वर्षीय जफर एवं सात वर्षीय असगर, पांच वर्षीय सफदर एवं 11 साल की बेटी निदा हैं।
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सअनि दिनेश कुमार, विरेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस ने मृतका के पति अमजद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के बड़े पुत्र जावेद अंसारी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.