Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दामाद केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली शतकीय पारी, खुशी से गदगद हुए ससुर सुनील शेट्टी, पत्नी आथिया ने भी लुटाया प्यार

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2023
GridArt 20230912 114952661 scaled

पिछले दो बार से रद्द हो रहे भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला आखिरकार कल संपन्न हो गया, जिसमें  इंडिया ने 50 ओवर में 356 रन बनाकर भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इस मैच में सबसे अहम योगदान विराट कोहली और केएल राहुल ने दिया। जिनकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। फैंस के अलावा इन क्रिकेटर्स की लेडी लव भी इनकी इस शानदार जीत के लिए खुशी से झूम उठी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी अपनी खुशी जाहिर की हैं।

अथिया ने केएल राहुल की तारीफ की

जहां बीते दिन क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए अपने पति की शानदार सफलता पर उनके तारीफों के पुल बांधे थे।वहीं अब हाल ही में  अथिया शेट्टी ने भी अपने पति और क्रिकेटर केएल राहुल के शतक पूरा करने पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है। आथिया ने पोस्ट में लिखा है- ‘अंधेरी रात भी खत्म होगी और सूरज निकलेगा.. तुम ही सबकुछ हो। आई लव यू।’ इस कैप्शन के साथ आथिया ने टीवी स्क्रीन की फोटो के साथ-साथ शतक के दौरान का वीडियो भी शेयर किया। आथिया के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्शन भेज रहे हैं और केएल राहुल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस के अलावा  बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी राहुल की इस जीत पर अपनी भावनाओं को जाहिर किया है। आयुष्मान खुराना ने आथिया के इस पोस्ट पर कंमेट करते हुए लिखा-, ‘क्या शानदार कमबैक किया है।’ अनिल कपूर ने भी राहुल की जीत पर खूब तालियां बजाईं तो टाइगर श्रॉफ ने भी चीयर अप किया और ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी के साथ yayy.. लिखा। वहीं, ससुर सुनील शेट्टी ने भी ब्लैक हार्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की।

एशिया कप 2023 में केएल राहुल और विराट कोहली ने जड़ा शतक 

बता दें कि पिछले कई मैच में केएल राहुल बिना रन बनाए आउट हुए थे, जिससे वहज से लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। लेकिन उन्होंने एशिया कप में शतक जड़कर सबके मुंह पर ताला मार दिया है। राहुल 106 गेंद में 12 चौके और दो छक्के मारे और 111 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, विराट कोहली 94 गेंद में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 122 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *