गरीब मजदूर का बेटा बना IAS, झोपड़ी में पढ़ाई कर पास कर गया UPSC, कोचिंग पढ़ने के लिए पैसा भी नहीं था

GridArt 20240515 220546103 1

न कोचिंग क्लास, न कोई विशेष सुविधा… मजदूर के बेटे ने ऐसे क्रैक किया UPSC, हर तरफ से मिल रही बधाई : पवन कुमार ने तमाम चुनौतियां पार कर आज सफलता हासिल कर लिया है. उन्होंने यूपीएसी की परीक्षा पास कर ली. इसके लिए जमीन आसमान एक करने वाला मेहनत किया. उनके परिवार के पास पैसों की कमी थी इसलिए महंगे कोचिंग क्लास में एडमिशन नहीं ले सकते थे. यूपीएसी की तैयारी के दौरान कोई विशेष सुविधा भी नहीं मिली. बस मेहनत करने का जज्बा था. उनकी मेहनत रंग लाई और पवन ने यूपीएससी क्रैक कर लिया।

यूपी के बुलंदशहर में रहने वाले पवन का परिवार काफी गरीब है लेकिन सपने बड़े थे, और उन सपनों को पूरा करने का पवन के पास पक्का जज्बा भी था. इसी जज्बे के सहारे पवन ने इतिहास रचते हुए यूपीएससी क्रैक कर लिया. पवन के परिवार के पास पैसों की कमी थी इसलिए महंगे कोचिंग क्लास में एडमिशन नहीं ले सके. यूपीएससी की तैयारी के दौरान कोई विशेष सुविधा भी नहीं मिली. बस मेहनत करने का जज्बा था. उनकी मेहनत रंग लाई और पवन ने यूपीएससी क्रैक कर लिया।

पवन कुमार का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए कोचिंग क्लास से मदद तो मिल जाती है, लेकिन इसके बिना भी आप सिविल सर्विस क्रैक कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोचिंग लेना जरूरी नहीं है. मेरे परिवार की हालत ऐसी थी कि मैं इतनी महंगी कोचिंग क्लास नहीं खरीद सकता था. उन्होंने बताया की अधिकांश समय वो सेल्फ स्टडी ही करते थे. उन्होंने कोर्स मैटेरियल के लिए इंटरनेट का सहारा जरूर लिया था. पवन ने बताया कि आप ईमानदारी के साथ आगे बढ़ सकते, आपको सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि दृढ़ता बहुत जरुरी है।

पवन का परिवार किसानी से ताल्लुक रखता है. लेकिन पैसे का अभाव है. घर में कोई खास सुख सुविधा नहीं है. घर की छत में तिरपाल और प्लास्टिक लगा है. महंगा किताब खरीदने के लिए भी पैसे का अभाव था. पवन के परिवार ने पैसे जोड़-जोड़कर उनके लिए किसी तरह एक सस्ता का फोन खरीद लिया था, वो भी सेकेंड हैंड. उसी फोन से पवन स्टडी करने में सहायता लेते थे।

पवन की कामयाबी का डंका देश में बज रहा है. उनकी कामयाबी पर छत्तीसगढ़ कैडर से IAS अवनीश शरण ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेहनती लोग अपना भविष्य खुद लिखते हैं. इसके साथ ही उन्होंने पवन के घर का वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पवन का परिवार कितना गरीब है. बता दें, पवन ने यूपीएससी की परीक्षा में 239 वां रैंक हासिल किया है।

पवन कुमार रातों रात पूरे देश में मशहूर हो गये हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा-2023 उन्होंने सफलता हासिल कर ली है. पवन ने परीक्षा में 239 वां रैंक हासिल किया है. पवन की कामयाबी पर उनका पूरा परिवार खुश हैं. बेटे की कामयाबी पर माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. उनकी बहनें भी अपने भाई की कामयाबी पर फूले नहीं समा रही हैं. पूरे गांव और जिले का नाम पवन ने रौशन कर दिया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.