भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने उन्हें काफी नजदीक से तब निशाना बनाया जब वह रोज की तरह दवा की दुकान से घर लौटने से पूर्व शनिदेव को प्रणाम करने जा रहे थे।युवक के सिर और सीने में गोली मारी गई है। मृतक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया(26) के रूप में हुई है। वारदात बुधवार रात 10 बजे के करीब की है।
बलराम केडिया ने बताया कि रात में वो घर लौट रहे थे, तो देखा कि रास्ते में एक युवक गिरा पड़ा है। उन्होंने टॉर्च की रोशनी से देखा तो उनका ही बेटा था। पिता ने बताया कि रौनक उनके साथ बिजनेस संभालता था। बुधवार की रात वो घर के लिए पहले निकला। तीन घंटे बाद पिता शॉप बंद कर अपने दोस्त की दुकान पर चले गए। वहां से लौटने के दौरान घर के पास ही लाश मिली।
घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई है। रौनक को 3 गोलियां लगी हैं। मौके से पुलिस ने 6 खोखे बरामद किए हैं। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
तातारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर FSL की टीम जांच में जुटी है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि पैसों की डिमांड के लिए हत्या की गई है।
पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे भी बरामद किए
आनन-फानन में स्टाफ की मदद से डाक्टर के पास उस हाल में भी उसे ले गए, लेकिन रौनक के प्राण तो मौके पर ही छूट चुके थे। घटना की जानकारी पर तातारपुर, कोतवाली पुलिस पहुंच छानबीन में जुट गई। फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस मौके पर से गोलियों के खोखे भी बरामद की है। प्रारंभिक पड़ताल में नजदीक से कई गोलियां दागे जाने की बात सामने आई है।हत्या के कारणों का पता पुलिस टीम लगा रही है। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम छानबीन कर रही है। तकनीकी सेल को भी लगाया गया है। हत्या के पीछे रंगदारी या नशीली दवाओं से जुड़ी ड्रग सिंडिकेट चलाने वाले एक कुख्यात अपराधी गिरोह के शामिल होने की बात सामने आ रही है।