भूमि विवाद में पुत्र ने पिता को मारी गोली, इलाके में हडकंप का माहौल

IMG 6914 jpegIMG 6914 jpeg

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। सूबे के अंदर इस बढ़ते अपराध को लेकर हर कोई परेशान नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सासाराम से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक पुत्र ने ही अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कप का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सासाराम के धर्मपुरा थाना क्षेत्र के हथनी गांव में संपत्ति के विवाद में एक पुत्र ने अपने ही पिता की गोली मार का हत्या कर दी। मृतक का नाम गौरी शंकर चौधरी था। बताया जाता है कि गौरी शंकर चौधरी अपनी बेटी की शादी करने के लिए कुछ जमीन भेज दिए थे। जिस पर उनका पुत्र हरेंद्र चौधरी काफी नाराज हो गया। जिसको लेकर पिता-पुत्र में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।

इस विवाद में पुत्र हरेंद्र चौधरी ने अपने ही 60 वर्षीय पिता गौरीशंकर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव में इसको लेकर चर्चा हो रही है। सूचना मिलने पर धर्मपुरा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी पुत्र हरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

इधर, मृतक का पोता हरेंद्र चौधरी का पुत्र बिट्टू कुमार चौधरी को ही पुलिस ने पकड़ लिया। अन्य परिजनों का कहना है की संपत्ति को लेकर यह हत्या हुई है। पिता ने जमीन क्यों बेच दिया इसी बात को लेकर पुत्र ने उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कप का माहौल है। फिलहाल सभी बिंदु पर जांच  की जा रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp