प्लान बी से सोनल गोयल ने बदली किस्मत, UPSC में फेल होने के बाद मान लिया था हार

Success StoryMotivationNationalTrending
Google news

सिविल सर्विस को काफी जिम्मेदारी वाली सरकारी नौकरी का दर्जा दिया गया है. इन्हें जनता का सेवक कहा जाता है. कुछ आईएएस अफसर अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं. ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ के तौर पर मशहूर आईएएस सोनल गोयल भी ऐसी काबिल महिला अफसरों में से एक हैं. वह इंस्टाग्राम (Sonal Goel IAS Instagram) और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर भी काफी एक्टिव हैं.

आईएएस सोनल गोयल का जन्म हरियाणा के पानीपत में हुआ था और पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में (IAS Sonal Goel). सोनल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने सीएस की पढ़ाई के दौरान यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया था. उन्होंने कुछ समय तक एक फर्म में कंपनी सचिव के तौर पर जॉब भी की थी. उन्हें एक मैगजीन से इस परीक्षा और सिविल सेवा की जानकारी मिली थी.

सोनल गोयल 2006 में यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में असफल हो गई थीं. 2007 में उन्होंने अपनी स्ट्रैटेजी बदलकर फिर से परीक्षा दी. इसमें 13वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गईं. उनका मानना है कि सिविल सर्विस परीक्षा के लिए दो अटेंप्ट काफी होते हैं. पहले प्रयास में असफल होने पर अपनी गलतियां समझ में आ जाती हैं, जिन्हें दूसरे प्रयास में सुधारा जा सकता है. उन्होंने अपने पापा की सलाह पर प्लान बी के बारे में सोचकर एलएलबी किया था.

एक्स पर लोगों को प्रेरित करने वाले एक पोस्ट में आईएएस अधिकारी सोनल गोयल (IAS officer Sonal Goel) ने सिविल सेवा (Civil service) मेन्स की मार्कशीट शेय़र करते हुए लिखा कि, ‘जब मैंने अपनी UPSC सिविल सेवा 2007 मेन्स मार्कशीट देखी तो पुरानी यादें ताजा हो गईं, जिसने मुझे उन परीक्षणों और जीतों की याद दिला दी जिनके कारण मई 2008 के नतीजों में अंतिम चयन हुआ.’

सोनल ने अपने पोस्ट में बताया- वह उम्मीदवारों के साथ यह साझा करना चाहती हैं कि, उनके पहले प्रयास में वह मुख्य परीक्षा में जनरल स्टडीज में कम अंक पाने के कारण इंटरव्यू में सेलेक्ट होने से चूक गईं, लेकिन इस झटके ने उनके UPSC को हासिल करने के लक्ष्य में कोई कसर नहीं छोड़ने के दृढ़ संकल्प को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा- मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी और सीएस – कंपनी सेक्रेटेरी के रूप में पार्ट टाइम नौकरी करने के साथ-साथ सिलेबस के हर पहलू में अपना दिल और जान लगा दी.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।