Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केंद्रीय मंत्री के घर में बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बरामद की पिस्तोल, मचा हड़कंप

BySumit ZaaDav

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230612 161737607

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में एक युवक की हत्या हो गई. यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर गोलियों से हुई हत्या में मृतक की पहचान विनय के रूप में हुई है. वह कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था. हत्या विकास की पिस्तौल से ही हुई है। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं विकास श्रीवास्तव की मौत पर परिजनों ने अंकित वर्मा, अजय रावत और समीम बाबा पर गोली मारने का आरोप लगाया है. इस बीच, पुलिस ने कौशल किशोर के बेटे की पिस्तोल भी जब्त कर ली है. मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने अपने बेटे विकास किशोर के बारे कहा कि उनका बेटा विकास इस समय दिल्‍ली में है। वह अपनी बीमार मां जया देवी से मिलने गया है।

कौशल किशोर के चार बच्‍चे हैं। उनकी पत्‍नी जया देवी मलिहाबाद से बीजेपी विधायक हैं। तीन साल पहले 19 अक्‍टूबर, 2020 में शराब का लती होने के कारण बेटे आकाश किशोर उर्फ जेबी का लिवर फेल हो गया था. बाद में उसका निधन हो गया था।

तब कौशल किशोर ने ट्वीट कर कहा था- ‘मैंने एक गलती करके अपने नशा करने वाले लड़के की शादी कर दी जिसकी वजह से आज मेरी बहू विधवा हो गई। अब कोई और लड़की विधवा न हो, इसलिए अपनी लड़कियों की शादी किसी भी नशा करने वाले व्‍यक्ति से न करें चाहे वह कितने बड़े पद, पोस्‍ट पर हो और चाहे कितना ही अमीर हो।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *