पटना। राज्य के डेढ़ करोड़ स्कूली बच्चों के खाते में साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की राशि का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। शिक्षा विभाग इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहा है।
उम्मीद है कि दिसंबर के अंतिम अथवा जनवरी के प्रथम सप्ताह में राशि का भुगतान किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत इस राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए करीब चार हजार करोड़ का प्रबंध विभाग की ओर से किया है। अप्रैल से सितंबर तक बच्चों के स्कूलों में 75 प्रतिशत तक की उपस्थिति के आधार पर लाभुकों की सूची तैयार की गयी है। पहली से 12वीं कक्ष के करीब डेढ़ करोड़ बच्चे इसमें शामिल हैं, जिनकी सूची विभाग के ई-शिक्षा कोष पर दर्ज हुई है। स्कूल के प्रधानाध्यापकों के सहयोग से बच्चों की सूची पोर्टल पर अपलोड की गयी है। हालांकि, पोर्टल पर बच्चों के नाम की इंट्री का कार्य अभी भी चल रहा है। संबंधित राशि सीधे बच्चों के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से भुगतान होगी। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि राज्य सरकार या सरकार से अनुदानित स्कूलों के सभी बच्चों इन योजनाओं के तहत लाभान्वित होंगे। बशर्तें स्कूल में 75 प्रतिशत हाजिरी उनकी रही है।
जिलों से प्राप्त रिपोर्ट बताती है कि पहली से 12वीं कक्षा में नामांकित बच्चों की संख्या 1.80 करोड़ है। इनमें 1.50 करोड़ की सूची पोर्टल पर दर्ज की गयी है। साथ ही कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी 50-50 हजार रुपये भुगतान की तैयारी अंतिम चरण में है। योजना के लिए आवेदन देने वाली जिन छात्राओं के विश्वविद्यालयों से रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, उन्हें राशि का भुगतान किया जाएगा।