तिरुपति मंदिर पहुंचे साउथ सुपरस्टार धनुष, मुंडवाया सिर, वायरल हुई नए लुक की तस्वीरें
साउथ इंडस्ट्री (South Cinema) के दमदार एक्टर धनुष (Dhanush) को कुछ दिनों पहले एयरपोर्ट पर बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों के साथ देखा गया था. एक्टर का ये लुक कई दिनों तक चर्चा में रहा था. वहीं अब धनुष की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में एक बार फिर एक्टर का नया लुक देखने को मिल रहा है. जिसे देखकर उनके फैंस काफी हैरान-परेशान हो गए हैं..
फैमिली के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे धनुष
दरअसल हाल ही में धनुष अपने बच्चों के साथ तिरुपति मंदिर में पहुंचे थे. जहां पर उन्हें क्लीन शेव हैड में देखा गया. इसी दौरान कुछ तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में वो ब्लू शर्ट पहने और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि उन्होंने अपने लंबे बालों को पूरी तरह कटवा दिया है और दाढ़ी की जगह अब मूंछे रख ली है.
❤️ @dhanushkraja with his family in Tirupati elumalai Kovil
#CaptainMiller pic.twitter.com/dRDLALA8pz
— Dhanush Trends ™ (@Dhanush_Trends) July 3, 2023
धनुष के नए लुक की तस्वीर वायरल
एक्टर के साथ उनके बच्चे दोनों बच्चे और पैरेंट्स कस्तुरी राजा और विजयलक्ष्मी भी थे. धनुष की इन तस्वीरों को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हो रहे हैं. वहीं उनके फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म D50 का नया लुक है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
धनुष की ये फिल्म ’कैप्टन मिलर’ 1930 के बैकड्रॉप पर बेस्ड बताई जा रही है. जिसका कुछ दिन पहले पहला लुक भी जारी किया गया था. फिल्म को अरुण मातेश्वरन द्वारा निर्देशित किया गया है. जिसमें धनुष के अलावा कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार और तमिल स्टार सुदीप किशन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. खबरों के अनुसार ये फिल्म इसी साल रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.