KhagariaBihar

SP और SDPO समेत बिहार के 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस, CJM के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

Google news

बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां एसपी और एसडीपीओ समेत 9 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ है। खगड़िया के पूर्व एसपी जो वर्तमान में सीवान एसपी हैं, एसडीपीओ समेत तत्कालीन 9 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

चित्रगुप्त नगर थाना में जिले के तत्कालीन एसपी अमितेश कुमार, तत्कालीन सदर एसडीपीओ सुमित कुमार (वर्तमान में नालंदा जिला), सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह(वर्तमान में औरंगाबाद जिले में तैनात), तत्कालीन पुलिस निरीक्षक सदर पवन कुमार, तत्कालीन मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार (वर्तमान में अलौली थाना में तैनात), अमलेश कुमार, तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन के तत्कालीन मेजर महेन्द्र प्रसाद सिंह, एसआई निलेश कुमार समेत 9 पुलिस अधिकारियों को नामजद किया गया है।

मानसी थाना के तत्कालीन एसआई अमलेंदू प्रसाद सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेएम के आदेश पर खगड़िया के पूर्व एसपी-एसडीपीओ समेत तत्कालीन 9 पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जानकारी के मुताबिक, मानसी थाना में पदस्थापित रहे तत्कालीन दारोगा अमलेंदू सिंह की याचिका पर सुनवाई बाद सीजेएम द्वारा प्राथमिकी के आदेश 6 मई 2024 को दिया गया था। प्राथमिकी 4 जुलाई 2024 को दर्ज की गयी।

अमलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व एसपी समेत 9 पुलिस अधिकारियों पर सदर अस्पताल में घेरकर मारपीट, मोबाइल छीन लेने सहित अन्य आरोप लगाते हुए सीजेएम न्यायालय में वाद दायर किया गया था। जिसमें सीजेएम के आदेश पर चित्रगुप्त नगर थाना में पूर्व एसपी समेत 9 पुलिस अधिकारियों को नामजद आरोपित बनाते हुए पर प्राथमिकी दर्ज की है। खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि सीजेएम के आदेश पर चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण