Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मिल्कीपुर में अपना ही बूथ हार गए सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत, केशव बोले- गुंडागर्दी हारी

ByLuv Kush

फरवरी 8, 2025
yogi adityanath

सपा की गुंडागर्दी हार गई- यूयी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

मिल्कीपुर उपचुनाव पर वे कहते हैं, “मैं चंद्रभानु पासवान को बधाई देता हूं… समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हार गई है… यह तो बस शुरुआत है। 2027 में समाजवादी पार्टी ‘समपत्तवादी पार्टी’ बन जाएगी…”

13:33 PM (IST)  •  08 Feb 2025

अजीत प्रसाद अपना ही बूथ हार गए

सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपना ही बूथ हार गए.

13:30 PM (IST)  •  08 Feb 2025

अखिलेश यादव ने मान ली मिल्कीपुर में हार

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है. ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था. पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है. ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे. उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा. जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे. एक-एक करके सबका सच सामने आएगा. न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून. भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे. जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे. लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी.

13:19 PM (IST)  •  08 Feb 2025

मिल्कीपुर पहुंचे सूर्य प्रताप शाही

 मिल्कीपुर सीट पर भाजपा को मिल रही जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जश्न मनाना शुरू हो गया है। युवा ढोल नगाड़े पर नाचते गाते हुए थिरक रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्र भानु और अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कार्यालय पर मौजूद है ।

12:44 PM (IST)  •  08 Feb 2025

भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच उड़े रंग और गुलाल

मिल्कीपुर सीट को लेकर निर्णायक बढ़त पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल। प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के संभावित जीत पर नेताओं कार्यकर्ताओं ने दी बधाई. भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच उड़े रंग और गुलाल


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading