बांका व खगड़िया के एसपी की डीआईजी में हुई प्रोन्नति

20241224 085425

पटना। राज्य सरकार ने बिहार कैडर के 36 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे 2000 बैच के आईपीएस गणेश कुमार को आईजी से एडीजी रैंक में प्रोन्नति प्रदान की गई है।

इसके अलावा रंजीत कुमार मिश्रा, दलजीत सिंह और विवेक कुमार को आईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है। प्रवर कोटि के 8 आईपीएस को डीआईजी रैंक (2010 बैच के 2 एवं 2011 बैच के 6 अधिकारी) में प्रोन्नति प्रदान की गई है। इसमें सुधीर कुमार पोरिका, खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, वैशाली एसपी हर किशोर राय, बांका एसपी सत्य प्रकाश, गया के एसएसपी आशीष भारती, मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के अलावा राजेंद्र कुमार भील और स्वपना मेश्राम जी शामिल हैं। वहीं, 24 अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक कोटि से प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है। इसमें 2010 बैच के सिर्फ एक चंदन कुमार कुशवाहा हैं। इन्हें दो प्रोन्नति मिली है। शेष 23 अधिकारी 2012 बैच के हैं। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.