Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एसपी सिंगला कंपनी का अकाउंटेंट अरेस्ट, वाहन जांच के दौरान कार से मिले 19 लाख

ByLuv Kush

नवम्बर 20, 2024
IMG 7171 jpeg

राजधानी पटना में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इसी दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार से 19 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली की एक बड़ी कंपनी के अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया है।

दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मंगलवार की देर शाम चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट लगी एक कार को रोक कर जब तलाशी ली गई तो कार से 19 लाख रुपए कैश बरामद हुए। इस दौरान पुलिस ने एसपी सिंगला कंपनी के अकाउंटेंट विरेंद्र गोप को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि एसपी सिंगला कंपनी बिहार में कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। घटिया निर्माण कार्य को लेकर यह कंपनी अक्सर चर्चा में बनी रहती है। इन सबके बावजूद सरकार ने इस कंपनी को कई पुल और सड़क के निर्माण कार्य का जिम्मा सौंप रखा है। भागलपुर के सुलतानगंज में अगुआनी पुल गिरने के बाद एसपी सिंगला कंपनी का नाम चर्चा में आय़ा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *