SP स्वर्ण प्रभात और IAS प्रतिभा रानी की है अनोखी लव स्टोरी

20250215 09012720250215 090127

मोतिहारी : एक ऐसे पुलिस वाले जिनके खौफ से अपराधी कांपते हैं , पर एक वक्त ऐसा भी आया था जब वे अपने प्रेमिका के सामने घुटने टेक दिए थे. नतीजा ये हुआ कि सात जन्मों के साथ रहने की कसमें खानी पड़ी और अंत में यह प्यार आज एक मिसाल बनकर लोगों के बीच है.

ये कहानी किसी और की नहीं बल्कि मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात और उनकी पत्नी प्रतिभा रानी की है …

आपको बता दें कि बिहार में टॉप टेन आईपीएस ऑफिसर में गिने जाने वाले एसपी स्वर्ण प्रभात आज माफियाओं के खिलाफ कहर बनकर टूटने वाले आईपीएस ऑफिसर हैं.

NDimgc24462d3f279445092468cb8311e0beb3NDimgc24462d3f279445092468cb8311e0beb3

यहीं नहीं बल्कि मोतिहारी में जो पुलिसिया कार्रवाई होती है उसका असर पूरे बिहार पर पड़ता है. इसके बाद अन्य जिलों में भी वही कार्रवाई शुरू हो जाती है.

NDimg339af114147f4da5a1d023a3faba7aba4NDimg339af114147f4da5a1d023a3faba7aba4

लेकिन आज वेलेंटाइन डे पर उनके जीवन की कुछ पहलु को भी आप जान लीजिए.

एसपी स्वर्ण प्रभात और इनकी पत्नी प्रतिभा रानी दोनों आईआईटियन हैं. 2017 में आईपीएस बनने से पहले स्वर्ण प्रभात पहले आईआईटी खड़गपुर में शिक्षा ग्रहण की है. वहीं उनकी पत्नी प्रतिभा रानी झरखण्ड बीआईटी से शिक्षा हासिल की है. दोनों ने आईआईटी करने के बाद प्राइवेट नौकरी की. एसपी स्वर्ण प्रभात जहां माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम किया. वहीं प्रतिभा रानी सैमसंग कंपनी में काम करती थी और दोनों की मुलाकात हैदराबाद के एक सेमिनार में हुई. लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि यह सेमिनार एक दूसरे के जन्म जन्मान्तर के लिए यादगार रह जायेगा. क्योंकि इस सेमिनार में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और दोनों ने एक दूसरे से इजहार भी कर दिया. इस बीच दोनों ने पढाई भी जारी रखा और नतीजा ये हुआ कि 2017 में स्वर्ण प्रभात एक तेज तर्रार आईपीसी अधिकारी बन गए और प्रतिभा रानी सिविल अधिकरी बन गई और दोनों ने 2020 में सात जन्मों की कसमें खाते हुए शादी के अटूट बंधन में बंध गए.

और आज स्वर्ण प्रभात मोतिहारी में एक एसपी का कमान संभाल रहे हैं तो इनकी पत्नी प्रतिभा रानी एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी की डायरेक्टर पद संभाल रही हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp