वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 152 दिन से अधिक दिन से रह रहीं सुनीता विलियम्स का स्वास्थ्य दिन पर दिन गिरता जा रहा है। सुनीता की जारी नई तस्वीरों ने डॉक्टरों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। उनके मुताबिक, लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने से उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है।
तस्वीरों में विलियम्स के गाल पिचके हुए दिखाई दे रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका वजन अत्यधिक कम हो गया है। विलियम्स के साथ बुच विल्मोर भी गत 5 जून से आईएसएस पर फंसे हुए हैं। नासा ने पिछले दिनों बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्री अगले साल फरवरी में वापस उड़ान भरेंगे। डॉक्टरों ने बताया कि विलियम्स तस्वीर में दुबली दिख रही हैं। उन्हें लंबे समय तक बहुत अधिक ऊंचाई पर रहने के कारण होने वाले तनाव का सामना करना पड़ रहा है। गाल थोड़े धंसे हुए दिखाई दे रहे हैं और आमतौर पर ऐसा तब होता है जब आपके शरीर का पूरा वजन कम हो जाता है। वह शायद कुछ समय से कैलोरी की कमी से जूझ रही है
नासा ने कहा, सभी की सेहत ठीक वहीं सोशल मीडिया पर जारी इन तस्वीरों पर नासा ने सफाई दी है कि आईएसएस पर मौजूद सभी यात्रियों का स्वास्थ्य अच्छा है। नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल ने बताया कि आईएसएस पर मौजूद सभी यात्रियों का नियमित चिकित्सा मूल्यांकन किया जाता है और विशेषज्ञ फ्लाइट सर्जन उनकी निगरानी करते हैं। अभी सभी का स्वास्थ्य अच्छा है