वाशिंगटन, एजेंसी। स्पेसएक्स का पोलारिस डॉन मिशन रविवार को सफलतावपूर्वक पृथ्वी पर लौट आया। ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट के चार सदस्यों ने दोपहर 1:06 बजे फ्लोरिडा के ड्राई टोर्टुगास तट में सुरक्षित लैंडिंग की।
स्पेस क्रू में अरबपति जेरेड इसाकमैन, दो स्पेसएक्स इंजीनियर अन्ना मेनन व सारा गिलिस और एक पूर्व वायुसेना पायलट स्कॉट पोटेट सवार थे। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय यान की रफ्तार 27 हजार किलोमीटर प्रति घंटे थी। पांच दिन के मिशन में चार यात्रियों ने पृथ्वी से लगभग 740 किलोमीटर ऊपर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अधिक ऊंचाई पर परिक्रमा की और पहला निजी स्पेसवॉक भी किया। उनका अंतरिक्ष यान 1,408 किलोमीटर की उच्चतम ऊंचाई पर पहुंचा, जहां 50 साल से ज्यादा समय से कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं गया।
अरबपति जेरेड इसाकमैन बने 264वें व्यक्ति : पूर्व सोवियत संघ के अंतरिक्ष यात्री ने 1965 में पहली बार स्पेसवॉक की थी। इसके बाद अरबपति इसाकमैन अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले 264वें व्यक्ति बन गए, जबकि स्पेसएक्स की सारा गिलिस 265वें स्थान पर रहीं। यह पहली बार था जब आम लोगों ने यह कारनामा किया।
रफ्तार 27 हजार किमी प्रति घंटे
किसी अंतरिक्ष मिशन में पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करना मुश्किल हिस्सा होता है। पोलारिस मिशन की सुरक्षित वापसी में ड्रैगन कैप्सूल की रफ्तार करीब 27 हजार किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही। जब यान ने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया तो चार मीटर चौड़े ड्रैगन अंतरिक्ष यात्री में लगी हीटशील्ड ने तापमान को सुरक्षित रखा। बाद में रफ्तार को धीमा करने के लिए पैराशूट खोलकर मैक्सिको की खाड़ी में लैंडिंग कराई गई। उस वक्त एक स्पेशल बोट पर बचाव दल पहले से मौजूद रहा।