‘तेजस्वी पर बोलने से नुकसान होता है, लालू यादव पर बोलो…’, गिरिराज सिंह को सम्राट चौधरी की नसीहत

IMG 1420IMG 1420

बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सम्राट चौधरी बीजेपी नेताओं को तेजस्वी यादव के खिलाफ ज्यादा नहीं बोलने की सलाह दे रहे हैं. वह कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव पर बोलने से हमलोग को नुकसान होता है. लालू यादव पर बोलने से फायदा है. यह वीडियो बीजेपी की किसी मीटिंग का बताया लग रहा है, क्योंकि वीडियो में बिहार बीजेपी के कई दिग्गज नेता बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में सम्राट चौधरी के पास में ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी बैठे हैं. जब सम्राट चौधरी उन्हें समझाते हैं तो वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो भागलपुर का है. सोमवार (24 फरवरी) को पीएम मोदी की सभा के बाद बिहार बीजेपी के नेता एक साथ बैठे थे, जिसमें सम्राट चौधरी की ओर से उनको यह निर्देश दिया गया है. आरजेडी नेता प्रियांशु कुशवाहा ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ये तेजस्वी का खौफ है. खौफ बरकरार रहना चाहिए. एक बात और सुन लीजिए, भाजपाई छर्रों के बतोलेबाजी से लालू जी का कद कम नहीं होगा. भाजपा में लालू जी को गाली देने कई कई नेता आए, और यहीं खप के खत्म हो गए. हालांकि, ज़ी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि भी नहीं करता है.

बता दें कि गिरिराज सिंह अपनी बयानबाजी के लिए ही जाने जाते हैं. हाल ही में जब राजद अध्यक्ष लालू यादव ने रोजगार पर बड़ा वादा किया था तो गिरिराज सिंह ने उनपर तीखा अटैक किया था. गिरिराज सिंह ने कहा था कि लालू यादव जी बड़ा अच्छा रोजगार देने वाले हैं. उन्होंने अपनी सरकार में लोगों को रोजगार दिया था. अपहरण का रोजगार दिया, दुकान से सामान उठाने का रोजगार दिया, चलती कार को रोककर उतारने का रोजगार दिया, सरेआम डकैती का रोजगार दिया, लूट का रोजगार दिया था. बीजेपी नेता ने आगे कहा था कि लालू जी हों या तेजस्वी यादव, बिहार की जनता फिर से जंगलराज नहीं आने देगी. 90 के दशक को लोग नहीं भूले हैं.

Related Post
Recent Posts
whatsapp