वंदे भारत ट्रेन में महिला सुरक्षा के लिए खास इंतजाम
जमशेदपुर। टाटा नगर से पटना के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन में पहले दिन सफर करने वाली यात्री जसविंदर कौर ने अपने यात्रा के अनुभव के बारे में आईएएनएस से बातचीत की।
उन्होंने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं और शिक्षकों और बच्चों को यह अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं। वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर अब पटना साहिब जाएंगे।
अब इस ट्रेन के माध्यम से पटना साहिब गुरुद्वारा जाना बहुत आसान हो जाएगा। पहले, गुरुद्वारा दर्शन के लिए पटना जाने में बहुत समय लगता था।
उन्होंने कहा, ओणम के शुभ अवसर पर इसका शुभारंभ हुआ है, हमारे लिए यह दोहरी सौगात जैसी है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहती हूं।
ट्रेन के बारे में उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की खास बात इसकी डिजाइन और लुक है। विदेश में जब हम बुलेट ट्रेन देखते हैं, तो उसकी डिजाइन व लुक आकर्षक लगते हैं। वंदे भारत को भी उसी तर्ज पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में बहुत विकास हुआ है। प्रधानमंत्री छोटे-छोटे शहरों को विकसित कर रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से वहां पर कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है।
ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। ट्रेन में महिला स्टाफ भी है, साथ ही आरपीएफ के जवान भी हैं। यात्रा के दौरान, हमे कोई असुरक्षा नहीं महसूस हुई। स्टाफ ने अनुशासन मेंटेन किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से वर्चुअली छह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने कहा, मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जो इन वंदे भारत ट्रेनों से जुड़े हैं। एक समय था, जब आधुनिक सुविधाएं और विकास केवल कुछ शहरों तक ही सीमित था।
पीएम ने कहा, झारखंड जैसे राज्य आधुनिक बुनियादी ढांचे और विकास के मामले में पिछड़ गए। हालांकि, ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र ने देश की मानसिकता और प्राथमिकताओं को बदल दिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.