पंचायत सरकार भवन के गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु चलाई जाएगी विशेष जांच अभियान

2025 2image 17 56 092502490buildingconstructiondep2025 2image 17 56 092502490buildingconstructiondep

पटना: भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के द्वारा शुक्रवार को पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की अद्यतन स्तिथि की जानकारी ली गई। उन्होंने बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिया।

सचिव ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण में किसी तरह की लापरवाही न हो और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। सीमेंट की मानक गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए। सचिव के द्वारा सभी अभियंताओं को भवन निर्माण विभाग के मानदंडों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।

इस दरम्यान पंचायत सरकार भवन के गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु प्रत्येक प्रमंडल क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाने का निदेश दिया गया। इसके लिए सहायक अभियंताओं की टीम बनाई जाएगी और टीम क्षेत्र में जाकर जांच कर मुख्यालय को रिपोर्ट देगी।

कुमार के द्वारा सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि भवनों के निर्माण में आ रही समस्याओं की रिपोर्ट तैयार कर संबंधित रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बचे हुए टेंडर को भी तेजी से करने का निदेश दिया। सचिव के द्वारा लगातार पंचायत सरकार भवन के निर्माण की समीक्षा एवं प्रतिदिन निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग की जा रही है।

पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 2615 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। पंचायत सरकार भवन का निर्माण सरकार की प्रमुख योजना है। जून महीने तक भवनों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।
पंचायत सरकार भवनों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन भवनों में राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। प्रत्येक पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मियों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। सचिव कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता समेत अन्य लोग भौतिक/ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp