18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र, क्या पीएम मोदी फिर लेंगे कोई चौंकाने वाला फैसला?

GridArt 20230901 191716111

केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस बाबत विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस सत्र में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ संबंधित विधेयक लाया जा सकता है। बता दें कि इस सत्र में 5 बैठकें होंगी। इस बाबत विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार का यह फैसला दर्शाता है कि सरकार विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A के कारण पैनिक मोड में है।

क्या है लोगों की राय?

अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर हमने राय जानने के लिए पोल का आयोजन किया था। इस पोल के लिए लोगों को तीन विकल्प दिए गए थे। इन विकल्पों में हां, नहीं, कह नहीं सकते शामिल था। लोगों से सवाल किया  ’18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र, क्या पीएम मोदी फिर लेंगे कोई चौंकाने वाला फैसला?’ इसपर कुल 6673 लोगों ने अपनी राय दी। इसमें से 92 फीसदी लोगों ने हां उत्तर दिया। 5 फीसदी लोगों ने नहीं उत्तर दिया और 3 फीसदी लोगों ने कह नहीं सकते उत्तर दिया।

विशेष सत्र में सरकार पास करेगी बिल?

पोल के मुताबिक अधिकतर लोगों को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशेष सत्र में फिर कोई चौंकाने वाला व अहम फैसला लेने वाले हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर एक कमेटी बनाई है। 5 दिनों के इस विशेष सत्र को लेकर संभावना जताई जा रही है कि सरकार संसद में विधेयक पेश कर सकती है। विपक्षी दलों में इसे लेकर हलचल है। विपक्षी नेता ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को भाजपा का षडयंत्र बता रहे हैं। साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि विशेष सत्र में कई अहम बिलों को पास किया जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.