भागलपुर से नई दिल्ली जाने के लिए 20 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से दिन में 2.30 बजे रवाना होगी। जमालपुर, पटना, प्रयागराज होते हुए अगले दिन 2.30 बजे दिन में दिल्ली पहुंचेगी। सुल्तानगंज सहित कुछ अन्य स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन के लिए पहले से टिकटों की बुकिंग हो रही है।
भागलपुर। भागलपुर और दिल्ली के लिए एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मडल के अधिकारियों ने साझा किया है। ट्रेन संख्या 04068 नई दिल्ली से रविवार और बुधवार को 9,12,16 व मार्च को चार ट्रिप और भागलपुर से ट्रेन संख्या 04067 सोमवार और…
प्रयागराज जाने वालों की बढ़ती भीड़ और ट्रेनों में लंबी वेटिंग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भागलपुर से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 18 फरवरी, मंगलवार को सुबह 11:00 बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलेगी. भागलपुर से प्रयागराज के लिए ट्रेन : इसके…
नियमित सेवाओं पर दबाव कम करने के लिए पूर्व रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है. ये दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय एकता और खुशी की भावना को बढ़ावा देते हैं. पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि यात्री संख्या में अनुमानित वृद्धि…
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.