भागलपुर। त्योहारों पर ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों को परेशान कर रहा है। यात्रियों ने बताया कि किराया अधिक देकर स्पेशल ट्रेन के टिकट की बुकिंग करवाते है। लेकिन ट्रेन के देर से गंतव्य तक पहुंचने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली से चलने वाली 03414 मालदा स्पेशल ट्रेन 16 घंटे से ज्यादा की देरी से भागलपुर पहुंची। जिससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, आनंदविहार से भागलपुर आने वाली 22406 गरीबरथ एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची। जिस कारण ट्रेन देरी से रवाना हुई। ट्रेन नंबर 03484 भागलपुर स्पशेल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 18 घंटें विलंब चली। वहीं ट्रेन नंबर 03483 न्यूदिल्ली भागलपुर स्पेशल ट्रेन भी 16 घंटे, ट्रेन नंबर 14004 न्यू दिल्ली मालदा 2 घंटे, ट्रेन नंबर 03282 राजगीर भागलपुर पूजा स्पेशल 4 घंटे विलंब से चली है।
दीवाली और छठ के लिए पूर्वी रेलवे की 50 विशेष ट्रेनें दीवाली और छठ को लेकर रेलवे 102 विशेष ट्रेनें चला रही है। इनमें से 50 ट्रेनें पूर्वी रेलवे की हैं और अन्य मुख्य रूप से पूर्वी रेलवे में चलने या समाप्ति करने वाले अन्य रेलवे द्वारा चलाई जाती हैं।
राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब
नवगछिया। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाले राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को लगभग ढाई घंटा विलंब से नवगछिया पहुंची। वहीं लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 6 घंटा, दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 630 घंटा, पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से नवगछिया पहुंची थी।
भागलपुर-राजगीर स्पेशल पुनर्निर्धारित डाउन लिंक ट्रेन के विलंब से चलने के कारण सोमवार को 03281 अप भागलपुर-राजगीर स्पेशल 17.45 बजे भागलपुर से खुली।
कई कारणों से स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें देर हो रही है। ट्रेनों की संख्या बढ़ने से पास मिलने में भी थोड़ी देर होती है। दूसरे मंडल में इस तरह की समस्या ज्यादा है।-शिव कुमार प्रसाद, एडीआरएम, मालदा