स्पेशल ट्रेन ने सहरसा से मुजफ्फरपुर पहुंचने में लगा दिए 16 घंटे, यात्री बोले- ऐसे कैसे पहुंचेंगे दिल्ली ?
मुजफ्फरपुर। महत्वपूर्ण ट्रेनों में भीड़ होने के चलते यात्री स्पेशल ट्रेनों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन इन ट्रेनों की लेटलतीफी में सुधार नहीं होने से यात्री हलकान हो रहे हैं। 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को सहरसा मुजफ्फरपुर पहुंचने में 16 घंटे लग गए।
इस स्पेशल ट्रेन को शनिवार की रात सवा दस बजे मुजफ्फरपुर में आना था, लेकिन यह ट्रेन दोपहर सवा तीन बजे मुजफ्फरपुर में आई। इस ट्रेन के मुजफ्फरपुर में कब आगमन होगा, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
16 घंटे के इंतजार के बाद स्टेशन पर पहुंची ट्रेन
बेला मुहल्ला के एक यात्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन से उनके लड़के को दिल्ली जाना था, लेकिन इसकी जानकारी पूछताछ काउंटर पर भी नहीं थी। सुबह नौ बजे तक यह भी पता नहीं चल रहा था कि यह ट्रेन आएगी भी कैंसिल हो गई। हालांकि, सवा नौ बजे जब सहरसा से प्रस्थान की जानकारी मिली तो उनको जान में जान आ गई।
ऐसे कैसे दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन ?
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दिल्ली पहुंचते-पहुंचते और भी लेट होगी। दिल्ली में सोमवार को जरूरी काम है। इस लिए शनिवार की गाड़ी का टिकट लिया था, ताकि रविवार को पहुंच कर सोमवार को जरूरी कर पकड़ ले। लेकिन यह ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचने में भी 16 घंटे हो गई। ऐसे में महत्वपूर्ण काम खराब हो जाएगा।
04005 स्पेशल ट्रेन दस घंटे लेट
इसके अलावा सहरसा से ही आनंद विहार दिल्ली के लिए खुलने वाली 04005 स्पेशल ट्रेन दस घंटे लेट हो गई। यात्रियों को रविवार की शाम तक इस ट्रेन के बारे में अतापता नहीं चल पा रहा था। पूछताछ से जानकारी लेने पर दस घंटे लेट बताया गया। जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस 14 घंटे लेट हो गई।
ये ट्रेनें भी लेट
इसके अलावा, 04528 नौ घंटे, 02570 आठ घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस पांच घंटे, 04527 चार घंटे, गरीबरथ एक्सप्रेस तीन घंटे सहित अन्य ट्रेनें भी कुछ लेट रहीं।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन क्यों लेट हो रही इसकी जानकारी ली जा रही है। रेग्युलर से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही। इसको लेकर ट्रैफिक भी बढ़ी हुई है। कार्तिक पूर्णिमा बाद धीरे-धीरे परिचालन सामान्य हो जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.