शहीद बाबा जीवन सिंह जी की 363वीं जयंती के अवसर पर अमृतसर और पटना साहिब के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन जालंधर सिटी, अंबाला कैंट, सरहिंद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ एवं वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
अमृतसर से यह ट्रेन एक सितंबर को 09.40 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 10.00 बजे पटना साहिब पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी पटना साहिब से छह सितंबर को सात बजे खुलेगी, जो अगले दिन 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार
आगामी पर्व-त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। बरौनी से ग्वालियर तक चलाई जाने वाली स्पेशल गाड़ी अब दो सितंबर से 30 दिसंबर तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को बरौनी से चलाई जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन कुल 35 फेरा लगाएगी। वहीं ग्वालियर से बरौनी तक चलाई जाने वाली स्पेशल गाड़ी एक सितंबर से 29 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
यह ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से पुणे तक चलाई जाने वाली स्पेशल गाड़ी 7 सितंबर से 28 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन कुल चार फेरा लगाएगी। वहीं पुणे से मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल गाड़ी नौ सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को पूणे से चलाई जाएगी।
रक्सौल से लोकमान्य तिलक तक चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन अब तीन सितंबर से 24 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलाई जाएगी। वहीं लाेकमान्य तिलक से रक्सौल तक चलाई जाने वाली स्पेशल गाड़ी पांच सितंबर से 26 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक से चलाई जाएगी।
कारीसाथ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति में ट्रेनों के ठहराव की मांग
कारीसाथ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन मास्टर प्रभात रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें समिति के सदस्य उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य सह सदस्य कारीसाथ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सुरेन्द्र प्रजापति ने बताया कि यात्री सुविधा चर्चा का विषय रहा।
गाड़ी सं 183,184,13257,13258,13413(83) व 13414 (84) का ठहराव सहित दोनों प्लेटफार्म की ढलाई, यात्री शेड का निर्माण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, पार्किंग व सौन्दर्यीकरण को लेकर सीटीआई को लिखा गया तथा जल्द से जल्द मांग पूरी करने का आग्रह किया गया। मौके पर श्री भगवान सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विजेन्द्र ठाकुर, सुनील श्रीवास्तव मुख्य थे।