भागलपुर व नवगछिया के यात्रियों के लिए अहमदाबाद से आज व मुंबई से 21 को खुलेगी स्पेशल ट्रेन
दुर्गापूजा में घर आने वाले लोगों के लिए रेलवे अहमदाबाद व मुंबई से एक-एक ट्रेन चला रहा है। दोनों ट्रेनें अहमदाबाद व मुंबई से सिर्फ आएंगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जो दोनों रैक आएंगे उन्हें ही वापसी में स्पेशल बनाकर भेजा जाएगा।
ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शुक्रवार को शाम 6:30 पर रवाना होगी। ट्रेन में थ्री एसी का एक, स्लीपर के 18, 2 सामान्य श्रेणी के कोच हैं। ट्रेन रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या छावनी, वाराणसी, पटना, न्यू बरौनी, नवगछिया होते हुए सोमवार को गुवाहाटी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01097 मुंबई – गुवाहाटी स्पेशल शनिवार 21 अक्टूबर को सीएसटी से सुबह 11:05 पर रवाना होगी। यह दादर, नासिक, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, पटना, जमालपुर होते हुए रविवार की शाम 6:20 पर भागलपुर पहुंचेगी। इसके बाद मालदा टाउन, किशनगंज होते हुए गुवाहाटी जाएगी। ट्रेन में 16 सामान्य, 2 थ्री एसी व 2 स्लीपर क्लास के कोच होंगे। अभी यही दो ट्रेन स्पेशल ट्रेन के तौर पर दूसरे राज्य से आ रही हैं। स्पेशल ट्रेन चलने से लोगों को त्योहारों में घर आने में सहूलियत होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.