भागलपुर व नवगछिया के यात्रियों के लिए अहमदाबाद से आज व मुंबई से 21 को खुलेगी स्पेशल ट्रेन

train

दुर्गापूजा में घर आने वाले लोगों के लिए रेलवे अहमदाबाद व मुंबई से एक-एक ट्रेन चला रहा है। दोनों ट्रेनें अहमदाबाद व मुंबई से सिर्फ आएंगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जो दोनों रैक आएंगे उन्हें ही वापसी में स्पेशल बनाकर भेजा जाएगा।

ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शुक्रवार को शाम 6:30 पर रवाना होगी। ट्रेन में थ्री एसी का एक, स्लीपर के 18, 2 सामान्य श्रेणी के कोच हैं। ट्रेन रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या छावनी, वाराणसी, पटना, न्यू बरौनी, नवगछिया होते हुए सोमवार को गुवाहाटी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01097 मुंबई – गुवाहाटी स्पेशल शनिवार 21 अक्टूबर को सीएसटी से सुबह 11:05 पर रवाना होगी। यह दादर, नासिक, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, पटना, जमालपुर होते हुए रविवार की शाम 6:20 पर भागलपुर पहुंचेगी। इसके बाद मालदा टाउन, किशनगंज होते हुए गुवाहाटी जाएगी। ट्रेन में 16 सामान्य, 2 थ्री एसी व 2 स्लीपर क्लास के कोच होंगे। अभी यही दो ट्रेन स्पेशल ट्रेन के तौर पर दूसरे राज्य से आ रही हैं। स्पेशल ट्रेन चलने से लोगों को त्योहारों में घर आने में सहूलियत होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.