Bhagalpur

गाेरखपुर से देवघर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, राेज रात 8 बजे खुलेगी, दूसरे दिन सुबह 6:58 में सुल्तानगंज पहुंचेगी

रेलवे ने श्रावणी मेला के लिए गाेरखपुर से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन दी है। यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक दिन खुलेगी, जो सुल्तानगंज व भागलपुर होते हुए देवघर जाएगी। ट्रेन नंबर 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 31 अगस्त तक चलाई जाएगी। जबकि ट्रेन नंबर 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल एक सितंबर तक चलाई जाएगी। इसमें रिजर्वेशन की सुविधा नहीं होगी।

ट्रेन गोरखपुर से हर दिन 8 बजे रात में खुलेगी। दूसरे दिन सुबह 6.58 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद ट्रेन 7 बजे खुलकर 8 बजे सुबह भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन भागलपुर से 8.05 बजे खुल जाएगी। इससे भागलपुर, बांका व सुल्तानगंज के लोगों को देवघर जाने में काफी आसानी होगी।

सुल्तानगंज स्टेशन पर बनेंगा अतिरिक्त टिकट काउंटर
इधर, सुल्तानगंज स्टेशन पर श्रावणी मेला तक टिकट के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए स्थानीय रेल प्रशासन को निर्देश दिया गया है। एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि सुल्तानगंज में यात्रियों के ठहरने से लेकर सुरक्षा तक व्यवस्था कर ली गई है।

एडीआरएम ने बताया कि सुल्तानगंज स्टेशन पर मेडिकल से लेकर ऑपरेटिंग में समस्या आने पर टीम काम करेगी। प्रभारी डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर कार्तिक सिंह ने बताया कि स्टेशन पर मेडिकल कैंप में मालदा कर्मियों को तैनात किया गया है। अगर ज्यादा गंभीर स्थिति होती है, तो इसके लिए रेलवे स्टेशन परिसर में एंबुलेंस को तैनात किया गया है। वे लोग तुरंत मरीज को नजदीकी अस्पताल ले जाएंगे।

कंट्रोल रूम में सतर्कता के साथ रहने का निर्देश
मंडल सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू भी पहुंचे थे। उन्होंने आरपीएफ के पदाधिकारियों को कांविरयों की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम में सतर्कता के साथ रहने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल उस पर काबू पाया जा सके। इस दौरान कमर्शियल इंस्पेक्टर सह पीआर मैनेजमेंट प्रणय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, सीटीआई आरएन पासवान, सीएमआई फूल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी