आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने पटना एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पटना से रवाना होगी।
वहीं, वापसी में आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन छह अक्टूबर से दस नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से रवाना होगी।पटना से चलने वाली ट्रेन 22.20 बजे प्रस्थान करेगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी।
पटना-आनंद विहार के बीच दूसरी ट्रेन की जानकारी
इसके अलावा, पटना-आनंद विहार के लिए एक दूसरी ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को चलाई जाएगी।वहीं, आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलाई जाएगी। आनंद विहार से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को रवाना होगी। भारतीय रेलवे ने दानापुर से आनंद विहार के लिए भी सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह गाड़ी सप्ताहिक होगी।
इस ट्रेन का संचालन छह अक्टूबर से दस नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दानापुर से चलाई जाएगी। दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर से 7.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।