एआई का विशेष प्रशिक्षण 28 से
भागलपुर। सीबीएसई की ओर से विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से विशेष बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन बूट कैंप में नौवीं और 10वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस कैंप में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। इच्छुक विद्यार्थी निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। बोर्ड की ओर से भाग लेने के लिए पंजीयन बेवसाइट पर जारी कर दिया गया है। कैंप 28 नवंबर से 14 दिसंबर तक लगेगा। प्रत्येक सेशन में 120 बच्चे ही भाग लेंगे। बोर्ड की ओर से इंफार्मेशन टेक्नोलाजी विषय के शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग दी जा चुकी है। शिक्षकों को क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी दी गयी है।