दिवाली-छठ पूजा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, रेलवे ने जारी की लिस्ट; चेक करें शेड्यूल

GridArt 20240926 103702113

देश में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार दिवाली और छठ पूजा के त्योहार में ज्यादा गैप नहीं है। ऐसे में त्योहारों पर कई लोग घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए ट्रेनों में भी टिकट की मारामारी चल रही है। ज्यादातर ट्रेनें पहले से फुल हो चुकी हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को खास सौगात दी है। दिवाली और छठ पूजा से लगभग 1 महीने पहले यह ट्रेनें शुरू हो जाएंगी और त्योहारों के 1 महीने बाद तक चलेंगी। ऐसे में सभी यात्री बिना किसी असुविधा के ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

रेलवे ने जारी की लिस्ट

दक्षिण मध्य रेलवे ने भी दिवाली और छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। यह ट्रेनें 2 अक्टूबर से चालू होंगी और 31 दिसंबर तक चलेंगी। यह ट्रेनें वीकली स्पेशल होंगी। जो हफ्ते में एक दिन चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर ट्रेन का सफर तारीख

09575 राजकोट-महबूबनगर 07.10.2024 – 30.12.2024

09575 महबूबनगर – राजकोट 08.10.2024 – 31.12.2024

02811 भुवनेश्वर – यशवंतपुर 05.10.2024 – 30.11.2024

02812 यशवंतपुर – भुवनेश्वर 07.10.2024 – 02.12.2024

02841 शालीमार – MGR चेन्नई सेंट्रल 30.10.2024 – 18.11.2024

02842 MGR चेन्नई सेंट्रल – शालीमार 02.10.2024 – 20.11.2024

आनंद विहार – बरौनी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन में आनंद विहार और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 6 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन पूरी तरह से एसी स्पेशल होगी, जो आनंद विहार से लखनऊ होते हुए बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 9 बजे आनंद विहार से चलेगी, शाम 5:40 बजे लखनऊ और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो एसी स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर होते हुए बरौनी जाएगी। इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी, 2 पावर कार समेत 18 कोच होंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.