कुंभ के लिए मालदा से भागलपुर होकर पांच दिन चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

GridArt 20241023 100042416GridArt 20241023 100042416

भागलपुर। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कुंभ मेला के लिए कई और ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इसमें कुछ ट्रेनें मालदा से भागलपुर होकर चलेंगी। इन ट्रेनों के चलने से श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलने की उम्मीद है।

ट्रेन संख्या 03417, 03429 और ट्रेन संख्या 03411 मालदा टाउन-झूसी कुंभ मेला स्पेशल मालदा टाउन से 0845 बजे 16, 17, 18, 23 और 24 फरवरी को खुलेंगी। सभी ट्रेनें अगले दिन 0515 बजे झूसी पहुंचेंगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03418, 03430 और 03412 झूसी-मालदा टाउन कुंभ मेला स्पेशल झूसी से 0715 बजे 17, 18, 19, 24 और 25 फरवरी को प्रस्थान करेंगी। जो अगले दिन 0230 बजे मालदा टाउन वापस पहुंचेंगी। आने और जाने में यह ट्रेनें न्यू फरक्का जंक्शन, बरहड़वा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन, अभयपुर, किऊल जंक्शन पर रुकेंगी।

ट्रेनों में वेटिंग, नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट

भागलपुर। कुंभ के समापन की तिथि नजदीक आते ही ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति है। गरीबरथ में 20, 22, 25 फरवरी को 100 से ज्यादा वेटिंग है। भागलपुर-अजमेर में 20 फरवरी को सभी श्रेणियों में वेटिंग टिकट मिल रहा है। ब्रह्मपुत्र मेल में 20 से 26 फरवरी को स्लीपर में 100 से ज्यादा वेटिंग, 3 एसी में रिग्रेट का विकल्प है। 3 एसी में वेटिंग टिकट मिल रहा है। विक्रमशिला में 20 से 26 फरवरी तक स्लीपर में 100 से ऊपर वेटिंग है।

नवगछिया स्टेशन पर एटीवीएम की सुविधा

नवगछिया। सोनपुर मंडल में शुक्रवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार द्वारा मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद को प्रतीकात्मक रूप से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड भेंटकर रहो स्मार्ट, बनाओ स्मार्ट कार्ड अभियान का शुभारंभ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि स्मार्ट कार्ड का उपयोग करके यात्री अपनी यात्रा को और भी स्मार्ट और सुविधाजनक बना सकते हैं। सोनपुर मंडल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर 28 एटीवीएम लगाए गए हैं, इनमें नवगछिया भी शामिल है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp