हादसा रोकने को तीन जगह बने स्पीड ब्रेकर
भागलपुर | तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और हादसों में कमी लाने के लिए पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने तीन जगहों और उच्च पथ प्रमंडल (एनएच) ने ब्लैक स्पॉट पर रम्बल स्ट्रिप (गति अवरोधक) की व्यवस्था की है। जीरोमाइल से तिलकामांझी होते हुए कचहरी चौक जाने पर आरसीडी ने केंद्रीय कारा, सैंडिस कंपाउंड के मुख्य गेट और पुलिस लाइन के पास रम्बल स्ट्रिप बनाए हैं। एक माह पहले डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम व एसएसपी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को ठोस कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया था। आरसीडी के अभियंता ने बताया कि बारिश के कारण अलकतरे का काम किया नहीं जा रहा था। एनएच विभाग ने भी सड़क दुर्घटनाओं के लिए फेमस बंशीटीकर पर भी स्पीड ब्रेकर बनवा दिए हैं। बंशीटीकर के पास तीखा मोड़ भी है।