नवादा में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित पिकअप ने दो लोगों को रौंदा, मौत

GridArt 20240125 122220152GridArt 20240125 122220152

नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोती नगर केंदुआ गांव के समीप रफ्तार के कहर ने दो जिंदगियां लील ली. पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों की पहचान मोती नगर तेंदुआ गांव निवासी कृष्णा राम और राम अवतार राम के रूप में हुई है।

नवादा में सड़क दुर्घटना में दो की मौत

मृतक के परिजन राजीव कुमार ने बताया कि दोनों सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ है. दोनों कृष्ण राम और राम अवतार शौच करने के लिए गांव से निकलकर सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया और मौके से भाग निकला. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

“दोनों व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और शवों का नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर हमें सौंप दिया है.”-राजीव कुमार,मृतक के परिजन

तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा

दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कुहासे के कारण हो रही दुर्घटना

बता दें कि इन दिनों नवादा में कड़ाके की ठंड की वजह से कुहासा भरा रहता है. ऐसे में धुंध के कारण घटना दुर्घटना आम हो गयी है. वाहन चालक इस कुहासे में भी गाड़ियों के रफ्तार पर नियंत्रण नहीं कर रहे हैं ,जिसका लोग शिकार हो रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp