बिहार में हर दिन सड़क हादसों में असमय ही लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बीपीएससी शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित थुकहियां की है।
मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के रिखर निवासी रामजतन साह के 25 वर्षीय बेटे इंद्रभूषण कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में इंद्रभूषण कुमार का चयन बीपीएससी परीक्षा के बाद शिक्षक में हुआ था। नियुक्ति के बाद से शिक्षक रिखर से पारू बाइक से ही आया जाया करते थे।
इंद्रभूषण शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे। सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे के कारण इंद्रभूषण एक ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से ट्रक को वैशाली पुलिस ने जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।