Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट रद्द, एयरपोर्ट पर 135 यात्रियों ने किया हंगामा

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 30, 2023
GridArt 20231030 124926720

पटना: रविवार को स्पाइसजेट की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट एसजी 532 के अचानक रद्द होने के कारणपटना एयरपोर्ट पर घंटो हंगामा हुआ और रात भर उन यात्रियों को चिंता बढ़ी रही, जिन्हें सोमवार को जरूरी काम से बेंगलुरू पहुंचना था. सभी यात्रि स्पाइसजेट के टिकट काउंटर पर पहुंचकर उन्हें किसी भी तरह दूसरी फ्लाइट से भेजने की व्यवस्था करने की मांग करने लगे, लेकिन एयरक्राफ्ट की कमी की बात कह कर एयरलाइंस ने असमर्थता जताई।

बता दें कि पहले फ्लाइट को एक घंटा विलंब बताया गया और उसके बाद सीधे स्पाइसजेट के इस फ्लाइट को रद्द करने की सूचना दी गई. इसके बाद यात्री हंगामा करने लगे. जिन्हें बाद में समझा बुझाकर शांत कराया गया और रात में एयरपोर्ट के पास ही उन्हें होटल में ठहराने का इंतजाम किया गया. जो यात्री पटना के थे वापस घर चले गए लेकिन दूसरे जिले से आए यात्रियों को होटल में ठहराया गया. जो यात्री जरूरी काम से बेंगलुरु जा रहे थे, वे इस बात से परेशान दिखे कि अब रविवार को बेंगलुरु नहीं पहुंच पाएंगे।

दरअसल फ्लाइट रद्द होने की वजह ये थी कि रविवार को बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट एसजी 531 रद्द हो गई थी, जिस कारण पटना एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइट एसजी 532 को भी रद्द कर देना पड़ा. विमान कंपनी के अधिकारी के अनुसार सभी यात्रियों को रात भर एक होटल में रखा गया जो पटना से बाहर के यात्री थे और कल सुबह यानी आज 11:00 बजे स्पाइसजेट का यही विमान फिर से यात्रियों को लेकर बेंगलुरु रवाना होगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading