स्पाइसजेट के प्लेन का टायर फटने से मचा हड़कंप, जानें वजह

GridArt 20230705 094921051

स्पाइसजेट के एक विमान का मंगलवार को टायर फटने से हड़कंप मच गया। ये विमान सुबह दुबई से कोच्चि आ रहा था। हालांकि गनीमत ये रही कि विमान आसानी से उतर गया। विमानन कंपनी ने कहा कि विमान के उतरने के बाद उसके टायर फटने का पता चला।

फिलहाल विमान में सवार यात्रियों की संख्या पता नहीं चल पाई है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट ने चार जुलाई को बोइंग 737 विमान से दुबई और कोच्चि के बीच उड़ान संख्या एसजी-17 संचालित की। विमान के उतरने के बाद निरीक्षण के दौरान उसका दूसरा टायर फटा हुआ पाया गया।’’ बयान के मुताबिक, विमान के उड़ान भरने और उतरने के दौरान सभी तकनीकी मानदंड सामान्य थे।

उड़ान के बाद सभी सिस्टम पैरामीटर सामान्य थे: स्पाइसजेट के प्रवक्ता

इस मामले में स्पाइसजेट के प्रवक्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया, ‘4 जुलाई को स्पाइसजेट बोइंग 737 ने उड़ान SG-17, दुबई (DXB) – कोचीन (COK) ऑपरेट की। उड़ान के बाद एनओ 2 के आसपास घूमने के दौरान पाया गया कि टायर फट गया है। उड़ान के दौरान और उड़ान के बाद सभी सिस्टम पैरामीटर सामान्य थे और लैंडिंग स्मूथ थी।’

गौरतलब है कि हालही में इस एयरलाइन (स्पाइसजेट) ने सिटी यूनियन बैंक का कर्ज चुकाया था। जिस वजह से वह चर्चा में रही थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts