बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता और मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव नाराज हो गए हैं। नाराजगी इतनी ज्यादा है कि उन्होंने खुलकर कह दिया कि हम जेडीयू में नहीं हैं। दरअसल सोमवार को पटना में जेडीयू की संगठनात्मक बैठक चल रही थी, इसी दौरान वहां विजेंद्र यादव पहुंचे थे, माना जा रहा है कि विजेंद्र यादव पोस्टर पर अपना नाम और फोटो ना देखकर नाराज हो गए और मीडिया से बातचीत में कहा कि हम जेडीयू में नहीं हैं।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी बड़ी पार्टियां यात्राओं पर हैं। या जल्द ही यात्रा पर निकलने वाली हैं। तेजस्वी के अलावा पप्पू यादव और उपेंद्र कुशवाहा ने भी यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार भी जल्द ही यात्रा पर निकल सकते हैं।