एनसीपी में टूट, मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुए शामिल, जानें

GridArt 20230702 195752525

महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक और बड़ा भूचाल आया और तेजी से बदलते घटनाक्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अ‍जित पवार राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तोड़कर अपने समर्थकों के साथ शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल हो गए. उन्‍होंने दोपहर बाद उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

इसके साथ ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के तौर पर अजित पवार ने अपना ट्विटर बायो बदला लिया है. अब उनके ट्वीटर हैंडल में उप मुख्यमंत्री दिया है. वहीं महाराष्ट्र में अजित पवार और अन्य पार्टी नेताओं के एनडीए सरकार में शामिल होने के बाद कुल 9 एनसीपी नेताओं ने महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली।

वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा एनसीपी नेता दिलीप पाटिल, एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ, एनसीपी नेता धनंजय मुंडे,एनसीपी नेता अदिति तटकरे, एनसीपी नेता एनसीपी नेता धर्माराव,एनसीपी नेता अनिल पाटिल, एनसीपी नेता संजय बनसोडे ने मंत्री पद की शपथ ली।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.