बिहार की सभी पंचायतों में खुलेंगे स्पोर्ट्स क्लब, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 13 जुलाई को होगी अहम बैठक

GridArt 20240710 132734239

13 जुलाई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और खेल डीजी रविंद्रण शंकरण समेत तमाम खेलों के संगठन के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. खेल डीजी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने हाल ही में एक नई पॉलिसी लागू की है. स्पोर्ट्स क्लब पॉलिसी के तहत हर पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब खोले जाएंगे. इस पॉलिसी के तहत 8 हजार 353 पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा।

सभी पंचायतों पर खुलेंगे स्पोर्ट्स क्लब?: खेल डीजी ने कहा कि पंचायत क्लब को लेकर आगामी 13 जुलाई को पाटलिपुत्र खेल परिसर कॉन्फ्रेंस रूम में बैठक बुलाई गई है. जिसमें खेल विभाग के मंत्री समेत अधिकारी और बिहार के जितने भी खेल संगठन है, सभी लोगों के साथ बैठकर राय-शुमारी कर इस पर आगे की शुरुआत की जाएगी. बिहार का जो भी गेम है, भले ही वह एशियन गेम, कॉमनवेल्थ, ओलंपिक में शामिल है या नहीं उससे कोई मतलब नहीं है. हमें बिहार के सभी गेम को आगे बढ़ाना है और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है. इसके लिए यह बैठक बुलाई गई है।

“स्पोर्ट्स क्लब से बिहार के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा. बिहार के 38 जिलों के सभी पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब खोला जाएगा. इसके माध्यम से उस पंचायत में खेलने वाले खिलाड़ियों को खेल ग्राउंड मिलेगा, जहां पर वह तैयारी कर सकेंगे.”- रविंद्रण शंकरण, खेल डीजी, बिहार

क्या बोले खेल डीजी रविंद्रण शंकरण?: रविंद्रण शंकरण ने कहा कि इस बैठक में चर्चा होगी कि किस तरह से पंचायत स्तर पर स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाए. पंचायत में किस खेल विधा के खिलाड़ी ज्यादा है, उसके हिसाब से इसका गठन किया जाएगा. साथ ही कैसे हम पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत करें, ऐसे तमाम विषयों को लेकर रूपरेखा तैयार कर बहुत जल्द बिहार के सभी पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts