SP की अनूठी विदाई, साफा बांधकर घोड़ी पर बिठाया, पुलिस बैंड के साथ निकाला जुलूस

GridArt 20240221 145647807

सड़क पर बैंड बाजे के साथ अगर लोगों का जत्था निकले और साफा बांधे कोई घोड़े पर सवार हो तो आम तौर पर लोगों के जेहन में किसी बारात का दृश्य उभरता है। लेकिन जब जुलूस में पुलिसवाले भी शामिल हों तो लोगों का कौतूहल बढ़ जाता है। लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस वाले बैंड बाजे के साथ कहां जा रहे हैं? ऐसा की एक दृश्य दौसा की सड़कों पर उस समय देखने को मिला जब दौसा के पुलिसकर्मी एसपी वंदिता राणा को विदाई दे रहे थे।

विदाई समारोह के बाद निकला जुलूस

दरअसल, घोड़ी पर साफा बांधे कोई और नहीं बल्कि एसपी वंदिता राणा बैठी थीं। पिछले दिनों वंदिता राणा का ट्रांसफर दौसा से सिरोही हो गया। पुलिसकर्मियों ने बिल्कुल शाही अंदाज में दौसा की एसपी वंदिता राणा को विदा किया। यह विदाई अनूठी थी। सबसे पहले सुबह 10 बजे दौसा कोतवाली थाने में विदाई समारोह के बाद आईपीएस वंदिता राणा को साफा और माला पहनाया गया। फिर उन्हें घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजे के साथ शहर में जुलूस निकाला गया। पुलिसकर्मी बैंड बजाते हुए जुलूस के रूप में एसपी को आगरा रोड़ से कलेक्ट्रेट परिसर तक ले गए। इस जुलूस में बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए।

लोगों ने जुलूस पर बरसाए फूल

पुलिस के इस जुलूस को देखकर उस रास्ते से गुजर रहे लोग भी एक बार तो हैरत में पड़ गए, लेकिन साफा और माला पहने घोड़ी पर सवार एसपी वंदिता राणा को देखने के बाद माजरा समझ में आया। इस दौरान कुछ लोगों ने जुलूस पर फूल बरसाए। वहीं कई लोग वीडियो बनाते देखे गए। एसपी की विदाई का यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

दौसा से सिरोही ट्रांसफर

आपको बता दें कि पिछले दिनों सरकार की ओर से एसपी के तबादले की लिस्ट में वंदिता राणा का भी नाम था। उनका दौसा से सिरोही तबादला कर दिया गया है। वहीं वंदिता की जगह रंजिता शर्मा को दौसा का नया एसपी बनाया गया है। वंदिता राणा को पुलिसकर्मियों ने अनूठी विदाई दी जिससे वह काफी भावुक हो गईं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों का आभार जताया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.