Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

SRH Vs MI: रोहित शर्मा ने हार्दिक से लिया पहले मैच का बदला? पांड्या की अक्ल आई ठिकाने!

GridArt 20240328 144753982

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के मैचों के दौरान एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच खूब जुगलबंदी देखने को मिल रही है। मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए पहले मुकाबले में देखने को मिला था कि हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को फील्डिंग के लिए बाउंड्री लाइन पर भेज दिया है। हार्दिक बार-बार रोहित को फील्डिंग के लिए इधर से उधर भेज रहे थे। इसको लेकर हार्दिक को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था। सोशल मीडिया फैंस पांड्या पर पूर्व कप्तान के साथ गलत बर्ताव करने का आरोप लगा रहे थे। अब मुंबई इंडियंस के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने हार्दिक से अपना बदला पूरा कर लिया है।

https://x.com/AdiRo__45/status/1773183743638843591?s=20

रोहित ने कैसे लिया पांड्या से बदला

मुंबई इंडियंस ने अपना दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला है। इस मैच में रोहित शर्मा ने हार्दिक से अपना बदला पूरा कर लिया है। आईपीएल के 8वें मुकाबले में जब हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी थी, तब हार्दिक ने हार मानकर फील्डिंग लगाने की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को सौंप दी थी। रोहित शर्मा अपने हिसाब से सभी खिलाड़ियों को सही स्थान पर फील्डिंग के लिए भेज रहे थे। इस दौरान रोहित ने हार्दिक को बाउंड्री लाइन पर भेज दिया। हार्दिक कप्तान थे, लेकिन फिर भी रोहित ने उन्हें फील्डिंग के लिए बाउंड्री लाइन पर भेज दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं कि रोहित ने हार्दिक से पहले मैच का बदला ले लिया है। फैंस यह भी बोल रहे हैं कि हार्दिक की दो ही मैच में अक्ल ठिकाने आ गई है।

https://x.com/sanugupta174943/status/1773041982819967484?s=20

हार्दिक की कप्तानी पर उठ रहे सवाल

बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले तो गुजरात टाइटंस ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर हार्दिक पांड्या की टीम के साथ बेवफाई का बदला ले लिया। इसके बाद हैदराबाद ने भी मुंबई के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा कर, टीम को 31 रनों से हरा दिया। इस मैच के बाद सोशल मीडिया फैंस से लेकर कई क्रिकेट दिग्गज हार्दिक की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। फैंस एक बार फिर से रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर हार्दिक को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। हार्दिक पांड्या ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं। रोहित और मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक को जमकर ताने मार रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading