भागलपुर। भागलपुर रविवार को पूरी तरह आध्यात्म और आस्था के नाम रहेगा। सुबह शहरी क्षेत्र में श्याम निशान यात्रा की भीड़ रहेगी तो शाम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर को देखने-सुनने वालों की भीड़ रहेगी। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम निशान शोभायात्रा नौ मार्च से आरंभ होगा। दोपहर 2 बजे से देवी बाबू धर्मशाला में मेहंदी उत्सव भी होगा। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर हेलीकॉप्टर से भागलपुर आएंगे। वे रविवार शाम 5.50 बजे सैंडिस मैदान में बने पंडाल में महासत्संग सुनने आए श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम भी भागलपुर में ही करेंगे। जबकि सोमवार सुबह 9.45 बजे नया बाजार स्थित मोती मातृ सेवा सदन ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का अवशेष साथ लाएंगे लालूचक में शनिवार को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर के आगमन को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि गुरुदेव इस बार भागलपुर वासियों के लिए एक विशेष सौगात लेकर आ रहे हैं। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के अवशेष को गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर द्वारा दर्शन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। प्रेस वार्ता में पिूनम तिवारी, अर्चना ठाकुर, नीता कुमारी और स्मृति मिश्र के साथ उषा कुमारी, अजय तिवारी आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के लिए स्पोर्ट्स ग्राउंड में पार्किंग
भागलपुर। श्री श्री रविशंकर के महासत्संग को लेकर यातायात पुलिस ने रूपरेखा तैयार कर ली है। तीन से पांच चरणों में यातायात सिपाही की तैनाती चिह्नित जगहों पर की गई है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सत्संग में शामिल होने के लिए लोगों के लिए सैंडिस के स्पोर्ट्स ग्राउंड में पार्किंग बनाई गई है। काफिले के जाने से पहले पटलबाबू रोड की ओर से आने वाले वाहनों को मुंदीचक की तरफ मोड़ा जाएगा। कोतवाली चौक की तरफ से घंटाघर चौक की तरफ के ट्रैफिक को बूढ़ानाथ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सीएमएस स्कूल मैदान व जिला स्कूल मैदान व मुख्य पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कराया जाएगा।